Uttrakhand

प्रथम बैच का युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण  समाप्त, साैंपे गए प्रमाण पत्र

आपदा के दाैरान बचाव का प्रशिक्षण लेते आपदा मित्र।

देहरादून, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसडीआरएऊ वाहिनी में आयाेतिज प्रथम बैच के “युवा आपदा मित्र का प्रशिक्षण संपन्न हाे गया है। रविवार काे इस बैच के 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 34 स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान सेनानायक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपदा मित्र” के रूप में ये युवा भविष्य में राज्य की आपदा तैयारियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन, नेतृत्व और उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

उल्लेखनीय है कि एसडीआरएऊ की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। प्रथम बैच का यह 7 दिवसीय प्रशिक्षण 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को फर्स्ट एड, जनरल डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्च तकनीक, रोप रेस्क्यू आदि विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, सब-इंस्पेक्टर अनूप रमोला सहित एसडीआरएऊवाहिनी मुख्यालय के अधिकारी एवं प्रशिक्षक दल उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top