
वाराणसी, 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित पत्थर गली में पटाखा खरीद कर पहुंचे यूसुफ खान को पुलिस कर्मियों ने उसके मकान के बाहर घेरकर गिरफ्तार कर लिया। दशाश्वमेध थाना के पुलिसकर्मियों ने मालवाहक पिकअप वाहन से यूसुफ के 69 किलो अवैध पटाखों को बरामद किया।
दशाश्वमेध थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लहरतारा के किसी व्यापारी से 80 हजार का पटाखा खरीद कर युसूफ खान अपने नई सड़क स्थित आवास पर पहुंचा ही था, तभी उसकी घेरेबंदी कर गिरफ्तारी कर ली गई। अवैध पटाखा खरीदने और बेचने की तैयारी के आरोपित यूसुफ के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी के साथ ही नई सड़क क्षेत्र में पटाखा के कारोबार करने वाले दूसरे कारोबारी पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
