Uttrakhand

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत युकां ने निकाली बाइक रैली

बाइक रैली निकालते हुए

हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गतदूसरे चरण में बाइक रैली कनखल क्षेत्र के सिंहद्वार श्रद्धानंद चौक से शुरू होकर देशरक्षक तिराहा, कनखल चौक, पहाड़ी बाजार, बंगाली मोड से होते हुए वापस सिंहद्वार तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रभारी सुरभी द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर भी शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुरभी द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ देश को जगाने का कार्य किया। प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष और जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं। विपक्ष बहुत मजबूत है और जनता के साथ है। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि यह देश संविधान से चलता आया है और भविष्य में भी संविधान से चलेगा। संविधान ही एक आम नागरिक को सरकार चुनने का अधिकार देता है।

हरिद्वार में भी विधायक द्वारा वोट चोरी की गई है। बाहरी लोगों के वोट बनाए गए। स्थानीय लोगों के साथ धोखा किया गया। रैली में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, तरुण व्यास, दुर्गेश शर्मा, मृत्युंजय पांडे, रवि राजू, ऋषभ वशिष्ठ, राजबीर सिंह चौहान, अशोक शर्मा, सागर बेनीवाल, जितेंद्र सिंह, आशु भारद्वाज, लता जोशी, पार्षद सुनील कुमार, सोहित सेठी, हिमांशु गुप्ता, सुमित त्यागी, राजीव भार्गव, संजय कुमार आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top