Uttar Pradesh

युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र ने लगाया रक्तदान शिविर

आईएमए हॉल में युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करती महिला।

मुरादाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र आवास विकास सिविल लाइन के तत्वावधान में परम वंदनीय माता भगवती देवी जी जयंती के शुभ अवसर पर प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम के तहत आईएमए हाल में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न लोगों

की ओर से 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

ट्रस्टी हरीश वर्मा एवं राजीव गुप्ता के नेतृत्व में महानगर के आईएमए हाल में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। हरीश वर्मा एवं राजीव गुप्ता ने कहा कि परम पूज्य गुरूसत्ता के सूक्ष्म संरक्षण हम सभी की वन्दनीया माताजी, अखण्ड दीपक एवं परम पूज्य गुरूदेव के आध्यात्मिक जन्म दिवस की वर्ष 2026 में जन्म शताब्दी मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। आईएमए हाल में डा.दीपक पांडे, सुपरवाइजर मोहम्मद शाकिर एवं टेक्नीशियन मनोज तिवारी द्वारा रक्तदान कराया गया।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन में कपिल नारंग, अमन गुप्ता, रोहित कुमार, दिव्यांश आदि एवं रक्तदान में सहयोगी स्वाति अग्रवाल, विकास कुमार,तुषार कश्यप, गणेश अनुरागी, कृष्णा अरोरा,कपिल प्रजापति, कपिल नारंग, शैलेंद्र कुमार, आशीष कुमार शर्मा, कृष्णा भटनागर आदि ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।

———–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top