Delhi

दूसरी मंजिल से गिरकर युवक की माैत

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी जिले के पुराना मुस्तफाबाद स्थित शब्बीर स्वीट शॉप की दूसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान कल्याण (35) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 12:38 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पुराना मुस्तफाबाद स्थित शब्बीर स्वीट शॉप के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना दयालपुर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। घायल को तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक उसी मिठाई की दुकान में कार्यरत था। शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि कल्याण दूसरी मंजिल से नीचे गिरा है। क्राइम और एफएसएल की टीम ने माैके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top