
हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मन्नाखेड़ी में आज एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। युवक रात से ही लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, आकाश पुत्र मनु राम निवासी ग्राम मन्नाखेड़ी रात भोजन करने के बाद घर से टहलने निकला था। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह खेत की ओर गए एक ग्रामीण ने पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
