बरपेटा (असम), 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हाउली स्थित बरबाला में मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक स्कूल के परिसर में पेड़ से लटका
एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज सुबह बरबाला हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बरपेटा के ब्रह्मपुत्र के चर इलाके के मैरादिया गांव के ज़मीर अली के रूप में की गई। अब जमीर अली कासूमारा के मैरादिया चर गांव से रात को किस तरह से ब्रह्मपुत्र नद को पार कर हाउली के बरबाला तक कैसे पहुंचा, इसे लेकर तमाम अटकलें लग रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बीच पता चला है कि युवक ने कथित तौर पर सुबह 4.30 बजे के आसपास बरबाला गांव की एक युवती से फोन पर बात की थी। इसलिए लोगों को आशंका है
कि कहीं यह प्रेम से संबंधित मामला तो नहीं है। या किसी ने युवक को मारकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय