
नैनीताल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र से एक युवक केे प्रेमिका से बातचीत न होने के कारण मानसिक रूप से आहत होकर जंगल में जाकर जंगली मशरूम खाकर अपने जीवन को खतरे में डालने की घटना सामने आयी है।
हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय के गहन चिकित्सा इकाई में उसका उपचार किया जा रहा है और चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली निवासी युवक का लंबे समय से एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था, किंतु हाल के दिनों में पारिवारिक परिस्थितियों के कारण युवती उससे दूरी बना रही थी। युवक ने कई बार उससे संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु असफल रहने पर निराशा में उसने यह घातक कदम उठा लिया। वह जंगल चला गया और जंगली मशरूम खा लिया। इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। चारा लेने गए लोगों ने उसे जंगल में अचेत देखा, जिसकी सूचना मिलने पर परिजन उसे आपातकालीन सेवा 108 की सहायता से डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया।
जहरीले जंगली मशरूम खाने से 3 दिनों में 3 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु में जंगलों में उगने वाले जंगली मशरूम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते तीन दिन में ही ऐसे मशरूम खाने से कुमाऊं मंडल में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें लोकगायक गणेश मर्तोलिया की नानी और बहन भी शामिल हैं जबकि यह युवक गम्भीर अवस्था में उपचाराधीन है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जंगल से लाए गए किसी भी अपरिचित मशरूम या वनस्पति को बिना पहचान के खाने से बचने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार कुछ मशरूम देखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन उनमें से कई अत्यंत विषैले होते हैं, जो खाने पर उल्टी, सिरदर्द, दस्त, पेट दर्द व बेहोशी जैसी स्थितियां उत्पन्न कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
