Haryana

पानीपत में बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक, युवती की मौत

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस टीम।

पानीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर गुरुवार की सुबह बाइक पर जा रहे एक युवक व युवती का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों चंडीगढ़ से वृंदावन जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय 25 वर्षीय युवक दीपक और 22 वर्षीय युवती चित्राक्षी निवासी चंडीगढ़ बाइक से वृंदावन के लिए निकले थे। समालखा के पास आते की दोनों का संतुलन बिगड़ने से बाइक डिवाइडर से टकराई और दोनों करीब 100 मीटर तक घसीटते चले गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी दीपक के अनुसार, दोनों सेक्टर 30-बी चंडीगढ़ के रहने वाले थे। हादसा समालखा से दो किलोमीटर पहले हुआ। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top