नरसिंहपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय एवं उद्योग केंद्र आईटीआई नरसिंहपुर के तत्वाधान में युवा संगम (रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटशिप) मेले का आयोजन महाविद्यालय करेली में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए एवं प्राइवेट कम्पनियों नवभारत फर्टिलाइजर जबलपुर 20 चयन, शिवशक्ति एग्रीटेक जबलपुर 17 चयन,एलजी इलेक्ट्रिक प्रा करेली 22 चयन,राव्या वर्क फोर्स प्रा लि लखनऊ 15, हेल्थ अनबोक्स प्रा लि नरसिंहपुर 21 चयन, पुखराज हेल्थकेयर जबलपुर 13 चयन,द्वारा कुल 108 युवक युवतियों के प्रारम्भ चयन कर रोजगार हेतु चयनित किया।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय एवं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए गौरव की बात है की महाविद्यालय में शिक्षा के साथ केम्पस सिलेक्शन के द्वारा छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। एक हितग्राही को दो लाख का ऋण वितरण पत्रक प्रदान किया। इस रोजगार मेले में भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले विकसित भारत 2047 के विजन को पूर्ण करने में युवा संगम के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित होते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त किया जा सकता है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यूएस परमार ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा, युवा संगम में आप सभी को अपने कौशल और योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उन्होंने जिला रोजगार कार्यालय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ. एके वाजपेयी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्यसरकार के द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाएं लोगो को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं । आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के लिए स्वयमेव मृगनेन्द्रता के सूत्र को अपनाते हुए विद्यार्थी अपने साहस और पराक्रम से विभिन्न परियोजनाओं को लेकर एक नए इतिहास की रचना की जा सकती है।
वहीं, नगरपालिका पार्षद हेमंत मेहरा ने भी इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। शासकीय स्वास्थ्य केंद्र करेली के साजिद मंसूरी ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक पंकज पटेल ने रोजगार मेले के उद्देश्य एवं शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय जिला उधोग केंद्र स्टाफ सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
