Haryana

सिरसा: हरियाणा को रचनात्मक संदेश देंगे युवा योद्धा सम्मेलन: दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला मीडिया से रूबरू होते।

सिरसा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 23 सितंबर को सिरसा में युवा योद्धा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जो युवाओं को अपनी राजनीतिक पहचानने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। दिग्विजय चौटाला रविवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बतौर युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष उन्हें दो माह पूर्व ही प्रदेशभर के युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए युवा जोड़ो अभियान की जिम्मेदारी मिली थी और इस दो माह के दौरान उन्होंने करीब 650 से अधिक गांवों में युवाओं से संपर्क साधकर उन्हें एक मंच पर लाने के लिए युवा योद्धा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में पहला सम्मेलन सिरसा में आगामी 23 सितंबर को होगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पार्टी के निर्णयानुसार युवा योद्धा सम्मेलन प्रत्येक सप्ताह हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे और सिरसा के बाद दूसरा सम्मेलन कैथल जिले में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा जेजेपी द्वारा इन सम्मेलनों को आगामी 13 मार्च से पूर्व सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा और 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला के जन्मदिन पर हरियाणा में किसी एक स्थान पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

न्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन की आवश्यकता पिछले लंबे समय से महसूस हो रही थी क्योंकि वर्तमान समय में युवाओं के समक्ष बेरोजगारी, महाविद्यालयों में रिक्त पड़ी सीटें, विवि में कट्टरता भरी सोच का प्रसार, महंगी होती शिक्षा, अपराध, नशा जैसी अनेक समस्याओं ने सिर उठाया हुआ है, ऐसे में युवा जेजेपी ने उन्हें देश के राजनीतिक भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के उद्देश्य से युवा योद्धा सम्मेलन के रूप में प्राथमिकता से मंच देने का निर्णय लिया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि युवा वर्ग इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार को उनकी गलत नीतियों के लिए चेताएंगे और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के सान्निध्य में एवं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम के नेतृत्व में अपनी रचनात्मकता से पूरे हरियाणा के लिए बड़ा राजनीतिक संदेश देंगे।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने इस दौरान बाढ़ व अत्याधिक बरसात के प्रभाव से किसानों को हुए नुकसान के लिए पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी विशेष पैकेज देने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, अमर सिंह ज्याणी, दीपक भाटिया व कुलदीप जांगू भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top