
नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके में एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात करीब 9:50 बजे की है, जब पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि 29 वर्षीय विशाल सिंह, निवासी ई-30 बलजीत नगर, को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आनंद पर्वत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में डॉक्टर की मौजूदगी में घायल युवक के बयान दर्ज किए। युवक ने बताया कि वह बलजीत नगर में किराए पर रहता है और व्यापार में 3–4 लाख रुपये का नुकसान होने के कारण भारी कर्ज़ में डूब गया है। उसे सुरज जायसवाल और उसके मकान मालिक सोनू की तरफ से कर्ज़ चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था।
मानसिक तनाव के चलते उसने अपने कमरे में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लिया। उसके बाद उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत इस समय स्थिर है, हालांकि आगे के उपचार के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और तथ्यों की पुष्टि कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी