CRIME

सिरसा: सीडीएलयू परिसर में युवक ने निगला जहर

सिरसा, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में मंगलवार शाम को एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे जान बच गई। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार युवक फतेहाबाद जिला का रहने वाला है और दाखिला संबंधित काम से यूनिवर्सिटी में आया था। युवक लडख़ड़ाता हुआ विश्वविद्यालय परिसर में बैंक के नजदीक पहुंचा और यहां पर उल्टियां करने लगा। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा और इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दी। युवक को बेहोशी की हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर फतेहाबाद से उसके परिजन भी सिरसा पहुंच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार युवक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास पार्क में काफी देर तक बैठा रहा। बताया जा रहा है कि यही पर युवक ने जहरीला पदार्थ निगला। कुछ देर बाद वह यहां से लडख़ड़ाता हुआ बैंक के पास पहुंचा गया और बैठ कर उल्टियां करने लगा। पार्क में रखे डस्टबिन से एक शीशी भी बरामद हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top