Uttar Pradesh

युवक ने की आत्महत्या, गांव में छाया मातम

मीरजापुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत कमालपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जावेद अख्तर (45) पुत्र मोहम्मद नईम के रूप में हुई है।

परिजन के अनुसार रात करीब 1 बजे घर के अंदर से कुछ गिरने की आवाज आई। मृतक की मां जब उसके कमरे के पास पहुंचीं तो जावेद ने सामान्य जवाब देकर उन्हें लौटने को कहा। संदेह होने पर उन्होंने अपने देवर शोहराब अली को बुलाया, लेकिन तब तक जावेद ने बेडशीट के टुकड़े को रस्सी बनाकर पंखे की कुंडी से लटक कर जान दे दी थी।

खिड़की से झांकने पर परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा और तत्काल नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्र को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई आमीर अली की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जावेद अपने पांच भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ था लेकिन संतान नहीं थी। वह घर के पास स्थित ईंट भट्ठे का संचालन करता था। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top