CRIME

युवक की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद

आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकीअस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान मोहित (30) के रूप में हुई। बवाना थाना पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करमामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बवाना के नंगल ठाकरान इलाके में एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है।पुलिस ने युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि मृतक के गले, सीने और पेट पर चाकू से वार किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top