नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके की बंगाली बस्ती में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी नाफिज (22) के रूप में हुई है। वह इलाके में अस्थायी दुकान चलाता था।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार पुलिस को रात करीब 12:14 बजे सूचना मिली कि सीमापुरी की बंगाली बस्ती में एक युवक को चाकू मारा गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाफिज को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उक्त मामले की शिकायत मृतक नाफिस के जीजा मुजफ्फर (23) ने दी। उन्होंने बताया कि नाफिज की पड़ोसियों से दुकान के लेन-देन को लेकर कहासुनी चल रही थी। जिसके चलते आरोपितों ने उसे पीटा और पेट में कई बार पेंचकस व चाकू से वार किया। एक वार इतना गहरा था कि उसकी जान चली गई।
डीसीपी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक ही परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान सोहेल (20) मृतक का पड़ोसी, शेख इस्लाम (27) आरोपित जिसने कथित तौर पर चाकू मारा,
नदेम उर्फ नजरूल (43) आरोपित का जीजा, सलमा बेगम (55) आरोपित की मां और मामुनी (32) आरोपित की बहन के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
