
रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवा दस्ता महासमिति का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं काे रखा।
प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं में दशहरा पूजा के दौरान पूरी तरह शराब बंद करने, विर्सजन से पूर्व बड़ा तालाब, धुर्वा डैम सहित राजधानी रांची के अन्य सभी महत्वपूर्ण तालाबों में साफ सफाई कराने, विशेष रूप से बड़ा तालाब और धुर्वा डैम में मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था करने, पूजा पंडाल से जुड़े सभी सडकों में गड्ढे भरने, स्ट्रीट लाइट तथा सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की।
मौके पर मुख्य सचिव ने सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, दुर्गापूजा महासमिति के रामधन बर्मन, छात्र युवा शक्ति के अध्यक्ष कुमार रौशन, पीयूष आनंद, ज्योति शंकर साहू, नितेश यादव, अश्विनी कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
