RAJASTHAN

भगवा रैली में युवाओं का सिंहनाद: युवा शक्ति मंच के बैनर तले युवाओं ने भरी हुंकार

भगवा रैली में युवाओं का सिंहनाद:युवा शक्ति मंच के बैनर तले युवाओं ने भरी हुंकार
भगवा रैली में युवाओं का सिंहनाद:युवा शक्ति मंच के बैनर तले युवाओं ने भरी हुंकार

जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी जयपुर में युवा शक्ति मंच के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह शेखावत के नेतृत्व में रविवार को एक ऐतिहासिक भगवा रैली का आयोजन किया गया। रैली द्वारा हजारों युवाओं की मौजूदगी में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना और हिंदू राष्ट्र के निर्माण के संकल्प का सिंहनाद किया।

हजारों बाइकों के साथ निकली विशाल रैली का शुभांरभ प्रमुख साधु-संतों, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भगवा झंडी दिखाकर किया। वहीं, आदर्श नगर के दशहरा मैदान में समापन समारोह को हैदराबाद के दबंग नेता टाइगर राजा सिंह ने संबोधित करते हुए गौ रक्षा का संकल्प कराया और हिंदुत्व के आदर्शों को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा नेता रवि नय्यर, हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जल महल से शुरू होकर रामगढ़ मोड़, पुरानी चुंगी, दिल्ली रोड, टीपी नगर, रोटरी सर्किल, पंचवटी सर्किल होते हुए आदर्श नगर के दशहरा मैदान तक पहुंची इस रैली में 5000 से अधिक वाहनों ने हिस्सा लिया। करीब 10,000 युवा भगवा झंडे थामे सड़कों पर उतरे, जबकि छह डीजे साउंड सिस्टम से हिंदुत्व और गौ संरक्षण का संदेश गूंज उठा। 1000 से अधिक वॉलंटियर्स और पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं को संभालकर रैली को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह रैली केवल गौ माता को सम्मान दिलाने तक सीमित नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की मजबूत नींव और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प है। हमारा लक्ष्य युवाओं में हिंदुत्व का गर्व जगाना और समाज को एकजुट करना है। युवा शक्ति मंच के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने हिंदू चेतना का प्रचंड प्रदर्शन कर एक नए भारत के निर्माण का संदेश दिया।

भगवा रैली के आयोजक युवा शक्ति मंच के संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने जोश भरे संबोधन में कहा कि यह रैली युवाओं की उमंग और ऊर्जा का प्रतीक बनकर जयपुर की सड़कों को भगवा रंग में रंग गई। यह रैली न केवल युवाओं के सनातन प्रेम, राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक जागृति का प्रतीक है। पिछले एक दशक से युवा शक्ति मंच ऐसी रैलियों के माध्यम से सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक जागृति को बढ़ावा देता आ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top