Uttar Pradesh

युवा एक कदम बढ़ाएं, उत्तर प्रदेश सौ कदम चलेगा : बेबी रानी मौर्य

प्रतिभागियों को सबोधित करती प्रभारी मंत्री
मैराथन में भाग लेते प्रतिभागी
नमो रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रभारी मंत्री व प्रदेश  महामंत्री अनूप गुप्ता

देशवासी स्वस्थ हों, इसीलिए प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की

नमो युवा रन मैराथन में नशा मुक्त भारत का संकल्प

झांसी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने रविवार को रानीलक्ष्मी बाईपार्क से ’नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह यात्रा इलाईट चौराहा होते हुए सरदार वल्लभभाई भाई की प्रतिमा पर पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति बेबी रानी मौर्य एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अनूप गुप्ता, सदर विधायक रवि शर्मा, संतविलाश शिवहरे ,जिलाध्यक्ष हेमन्त परिहार, सुनील साहू, बाबूलाल तिवारी , रमा निरंजन, सुधीर सिंह, अशोक राजपूत, रामकिशोर साहू,राम तीर्थ सिंगल ,जयदेव परोहित ने हरी झंडी दिखाकर व युवाओं को संबोधित करते हुए किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवा देश और राज्य की ताकत हैं। यदि युवा एक कदम आगे बढ़ेंगे तो उत्तर प्रदेश सौ कदम तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने युवाओं से नशे को पूरी तरह छोड़कर स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने की अपील की। कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण और विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

प्रदेश महामंत्री एमलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के युवा फिट तो देश हिट की भावना का साकार रूप नमो युवा रन है। नमो युवा रन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के उत्साह, देशभक्ति और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की पहल है। नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है देशवासी स्वस्थ हों, इसीलिए उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की।

जिला अध्यक्ष भाजपा एवं मोर्चा अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में भारतीय जनता एवं ऊर्जा द्वारा सेवा पगवाड़ा 2025 के तहत नव युवरान का आयोजन किया गया इस दौड़ में युवाओं ने फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की थीम पर भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की थीम पर लगभग 7400 लोगों ने दौड़ लगाई मैराथन में विद्यार्थी ,प्रोफ़ेसनल , खिलाडी ,व्यापारी व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इसमें प्रथम स्थान पर कपिल सिंह परिहार,द्वितीय स्थान पर जोरा सिंह व तृतीय स्थान संजय राजपूत रहे ।

बालिकाओं में प्रथम स्थान पर संध्या राजपूत,द्वितीय स्थान पर छाया ठाकुर व तृतीय स्थान पर तान्या खटीक रही।

इस अवसर पर मुकेश मिश्रा,विकाश कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, अखिलेश गुप्ता ,इंजी अमित सिंह जादौन,प्रदुमन दुबे, रवि राजपूत, चेतन ओझा, दिव्यांश पाखरे ,कमलेश परिहार,गौरव तिवारी,राहुल तिवारी,अमित खटीक,प्रणय अग्रवाल,रजनी गुप्ता,व शहर के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top