Uttar Pradesh

उद्यमी बनें युवा, लोन की गारंटी और ब्याज सरकार के जिम्मे: मुख्यमंत्री

गोरखपुर मे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का  उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का किया उद्घाटन

गोरखपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की कि वे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अपने उद्यम लगाएं। आपको लोन उपलब्ध कराने की गारंटी मिलेगी और उसका ब्याज भी सरकार के जिम्मे होगा।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को यहां चंपा देवी पार्क में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेला के उद्घाटन के बाद युवाओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा ऐसी योजना है जिसमें उद्यम लगाने को मिलने वाला ऋण गारंटीमुक्त और ब्याजमुक्त है। इसमें लोन की गांरटी भी सरकार की है और ब्याज भी सरकार के जिम्मे। यही नहीं लाभार्थी को सरकार 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी देती है। पहले चरण में इसमें पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है़ जो अगले चरणों में दस लाख रुपये तक बढ़ जाता है।

इससे पहले मंच पर इस योजना के लाभार्थी व कैम्पियरगंज क्षेत्र के बंदोह निवासी रमेश यादव ने अपनी सक्सेस स्टोरी साझा करते हुए कहा कि बीकॉम तक पढ़ाई करने के बाद वह व्यवसाय करना चाहते थे, लेकिन फंड का अभाव था। सीएम युवा योजना से ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त ऋण लेकर उन्होंने गाय के गोबर से पूजा सामग्री, धूप, अगरबत्ती आदि बनाने का काम शुरू किया। आज उनके उत्पाद यूपी ही नहीं, दिल्ली-हरियाणा में भी बिक रहे हैं। रमेश यादव के इस कार्य की तारीफ करते हुए हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय के गोबर में तो मां लक्ष्मी का वास माना जाता है।

योजना की दूसरी लाभार्थी बशारतपुर की मानसी ने बताया कि सीएम युवा योजना से ऋण लेकर उन्होंने घर के पैटर्न पर बने मसालों का कारोबार शुरू किया है। लोन के साथ ही उन्हें शासन के सहयोग से प्रोडक्ट प्रमोशन के कई प्लेटफार्म भी मिले। इससे उनके मसालों की ब्रांडिंग में काफी मदद मिली है और उत्पाद की मांग भी बढ़ रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के दोनों लाभार्थी रमेश यादव और मानसी को शुभकामनाएं दीं और अन्य युवाओं को भी उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top