

-पलवल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
पलवल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हरेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय एकता दौड़ में बड़ी संख्या में जिले के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
दौड़ की शुरुआत सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से हुई, जो मीनार गेट, आगरा चौक से होती हुई नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश दिया। विधायक हरेंद्र सिंह और उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हाथ में हाथ थामकर एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता और समरसता पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि विधायक हरेंद्र सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी शक्ति उसकी एकता और अखंडता होती है। सरदार पटेल ने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सच्चे अर्थों में भारत की एकता की नींव रखी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें। रन फॉर यूनिटी केवल खेल का आयोजन नहीं, बल्कि यह युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक है।
भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने विविधता में एकता की मिसाल कायम की। आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में निहित है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर सभी को एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सरदार पटेल को भारत की एकता का शिल्पकार कहा जाता है। उनकी 150वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा देशव्यापी ‘सरदार-150’ अभियान प्रारंभ किया गया है, जो युवाओं में एकता, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करेगा। लगभग चार किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय एकता दौड़ ने क्षेत्रवासियों में देशप्रेम और एकता की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बेलीना, सीटीएम अप्रतिम सिंह, हरेंद्र पाल राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग