Delhi

रंजिश में युवक को मारी गोली

नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाहरी जिले के रणहौला इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गईं। कंधे में दो और हाथ में एक गोली लगने के बाद पीड़ित आजाद आलम (31) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपित निशांत (32) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित निशांत ने खुलासा किया है कि तीन माह पूर्व एक शादी समारोह में झगड़े के बाद आजाद व उसके दोस्तों ने निशांत की स्कोर्पियों में आग लगा दी थी। उसका बदला लेने के लिए उसने आजाद पर हमला किया।

पुलिस के मुताबिक आजाद परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता हैं। वह पेशे से ओला कैब चालक है। सुबह के समय वह एक जिम में ट्रेनर भी है। वहीं आरोपित निशांत परिवार के साथ हस्तसाल गांव में रहता है। रविवार रात को आजाद अपने दोस्त रोहित के साथ विकास नगर में मौजूद था। इस बीच निशांत अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और आते ही आजाद से झगड़ा करने लगा। कहासुनी के बाद आरोपित ने अचानक पिस्टल निकाल कर आजाद पर गोलियां बरसा दीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top