Haryana

पानीपत: जमीनी विवाद में युवक को गोली मारी,हालत गंभीर

अस्पताल में उपचाराधीन घायल युवक सुमित

पानीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के गांव सिवाह में सोमवार रात कार सवार पांच बदमाशों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर उस पर गोली चला दी। गोली युवक के मुंह में लगी। परिजनों ने घायल युवक को रात में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिवाह निवासी गुरुदेव ने बताया सोमवार रात को उनका 31 वर्षीय बेटा सुमित घर में सभी के साथ बैठा था। उसके फोन पर एक नंबर से फोन आया और उसे घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया।

सुमित घर से बाहर आया तो कार सवार बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी। इससे उनके बेटे सुमित के मुंह में गोली लगकर गले में फंस गई। परिजन ने पुलिस को सूचना देकर घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। गुरुदेव ने बताया कि उन्होंने सोनीपत के ताराचंद्र से जमीन खरीदी थी। ताराचंद्र ने जगवीर से जमीन खरीदी थी। जगवीर के भाई नरेंद्र उनको लगातार धमकी दे रहे थे।

जमीन खाली करने के साथ ही कब्जा करने की फिराक में थे। सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि वारदात की शिकायत के बाद रात 11 बजे नरेंद्र गुलिया से पूछताछ के लिए पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी थी। लेकिन पुलिस पूछताछ में दिए गए साक्ष्य के बाद नरेंद्र गुलिया को रात में ही छोड़ दिया गया। अब पुलिस नए सिरे से जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top