Sports

भारत की युवा निशानेबाजों ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में किया 1-2 फिनिश

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

कज़ाखस्तान के शिमकेंट में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) के दूसरे दिन भारत की कनक बुधवार और अगम ग्रेवाल ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल युवा वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतकर भारत के लिए 1-2 फिनिश दर्ज की। सुहल जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की विजेता कनक ने 238.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं अगम ने 236.0 अंकों के साथ रजत पदक जीता।

फाइनल में भारत की तीसरी प्रतिभागी गंबेर्या वी. गौड़ा 172.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

तीनों ने मिलकर टीम स्वर्ण पदक भी जीता। क्वालिफिकेशन राउंड में अगम ग्रेवाल ने 577 अंक के साथ टॉप किया, जबकि कनक ने 566 और गंबेर्या ने 558 अंक हासिल किए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत ने कुल सात पदक जीते।

फाइनल के दौरान कनक ने 10 शॉट्स के बाद बढ़त बना ली और 24वें शॉट तक उसे बनाए रखा, अंत में उन्होंने 10.4 के उच्च स्कोर के साथ जीत पक्की की। वहीं अगम, जो 12 शॉट्स के बाद चौथे स्थान पर थीं, उन्होंने 9.5 और 10.3 अंकों के स्कोर के साथ तेजी से बढ़त ली और रजत पदक तक पहुंच गईं। उस समय वे ईरान की पारिमा अमीरी और गंबेर्या से पीछे थीं।

इससे पहले, जूनियर महिला वर्ग में रश्मिका सहगल ने स्वर्ण और सीनियर महिला वर्ग में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा टीम स्पर्धाओं में भी भारत को सफलता मिली।

रश्मिका ने फाइनल में 241.9 अंक बनाकर कोरिया की हान सिउंगह्यून (237.6) को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। 13वें शॉट के बाद बढ़त लेने वाली रश्मिका ने फिर मौका नहीं गंवाया। उनका 15वां शॉट (10.9 अंक) दिन का सर्वश्रेष्ठ रहा।

दरअसल, रश्मिका (क्वालीफिकेशन स्कोर 582) के लिए यह दोहरी खुशी का मौका रहा, क्योंकि उन्होंने वंशिका चौधरी (573) और मोहिनी सिंह (565) के साथ मिलकर टीम स्वर्ण पदक भी जीता।

वहीं, ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने सीनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 219.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। फाइनल में मनु की शानदार वापसी ने उन्हें कोरिया की ओलंपिक चैंपियन यांग जीन और ईरान की हानिएह रोस्तामियान से कड़े मुकाबले के बाद पदक दिलाया।

इसके अलावा, कपिल बैसला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में स्वर्ण (टीम रजत सहित) पदत और जोनाथन गेविन एंटनी ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में कांस्य जीता। वहीं, गिरीश गुप्ता ने यूथ पुरुष एयर पिस्टल में स्वर्ण और देव प्रताप – यूथ पुरुष एयर पिस्टल कांस्य पदक जीता।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top