जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवा राजपूत सभा उधमपुर के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस पर विशेष रैली का आयोजन किया जाएगा। सभा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य महाराजा हरि सिंह के योगदान और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।
सभा ने उधमपुर के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और महाराजा हरि सिंह के आदर्शों को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
