
हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव आर्यनगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय ‘युवा संसद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अजय लोहान, डॉ. सत्यदेव सिहाग एवं अनीता मौजूद रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के विचारों और प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें लोकतंत्र की सशक्त नींव बताया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संतलाल भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं देशभक्ति की भावना का विकास होता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता सुचेता कौशिक का विशेष योगदान रहा। उनके मार्ग दर्शन एवं सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधि सुनियोजित रूप से संपन्न हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार का समर्पण और सहभागिता सराहनीय रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
