पलवल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शहीद सुभाष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चांदहट में सोमवार को युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की भूमिका को समझते हुए पक्ष और विपक्ष की तरह विषयों पर विचार रखे। छात्रा पिंकी ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए संचालन किया, जिसका उपस्थित जनों ने खुले दिल से सराहना की।
कार्यक्रम में डाइट जनौली से प्रवक्ता जलवीर सिंह पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में प्राध्यापिका योगेश डागर और विमलेश कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शासन, नीतियों और समाज से जुड़े मुद्दों पर गंभीर और सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए। पक्ष और विपक्ष के बीच हुई बहस में लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए तर्कपूर्ण संवाद प्रस्तुत किया गया।
प्रवक्ता जलवीर सिंह ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को निखारते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राध्यापक गीतेश कुमार, प्रियंका कुमारी, श्यामलाल गांधी, सत्येंद्र कुमार, सुरेश चंद, लोकेश, धर्मवीर और जगत सिंह सहित पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में सहायक होती हैं। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन करवाने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
