Chhattisgarh

नशा मुक्त समाज के लिए ईर्रा के युवाओं ने निकाली मशाल रैली

मशाल रैली में शामिल रासेयो के छात्र व जनप्रतिनिधि।

धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी के तत्वावधान में ग्राम ईर्रा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दौरान बुधवार काे सेवा, स्वच्छता और जनजागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रभारी प्राचार्य डा गौकरण प्रसाद जायसवाल के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीगेश्वर अटल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सहभागिता की।

दिन का आरंभ प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने पूरे ग्राम में स्वच्छता, एकता और नशा मुक्ति का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न दलों ने ग्राम पंचायत परिसर, तालाब, अटल चौक एवं शिविर स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया तथा ग्रामीणों को साफ-सुथरे वातावरण के महत्व से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में करियर गाइडेंस एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा विषय पर बौद्धिक परिचर्चा आयोजित की गई।

इस अवसर पर बड़ौदा आरसेटी धमतरी के डायरेक्टर आशीष सैमुअल लकड़ा, फैकेल्टी भाग्यश्री गजेंद्र, प्रियेश कुमार सिन्हा एवं तेजेंद्र साहू ने युवाओं को कैरियर निर्माण, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। सायंकालीन सत्र में नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर एक भव्य मशाल रैली का आयोजन हुआ। रैली का शुभारंभ ग्राम के सरपंच सूर्यकांत साहू के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने युवाओं को नशा उन्मूलन के लिए सामाजिक अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप सरपंच यामिनी साहू, महिला कमांडो टीम, ग्रीन आर्मी, पंचगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मशालों की जगमगाहट और नारों की गूंज से पूरा ग्राम जन-जागृति के भाव से आलोकित हो उठा। दिनभर चले कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों की ऊर्जा, अनुशासन और सेवा भावना ने शिविर की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा