HimachalPradesh

हमीरपुर के युवाओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनुराग ठाकुर के साथ लगाई रन फॉर यूनिटी दौड़

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2025: अनुराग ठाकुर ने ‘भारत के लौह पुरुष’ को श्रद्धांजलि दी, हमीरपुर में “रन फॉर यूनिटी” में हुए शामिल

हमीरपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला हमीरपुर ने जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई।

भाजपा के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी”नाम की मैराथन इस समारोह का मुख्य आकर्षण रही। यह दौड़ अनु कॉलेज ग्राउंड के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुई और हीरा नगर, गांधी चौक और हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए टाउन हॉल में समाप्त हुई।

इस कार्यक्रम में युवाओं, स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, महिलाओं और सभी उम्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिन्होंने बहुत उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों में भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, डॉ. अनिल धीमान और विजय अग्निहोत्री के साथ-साथ जिले भर से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।

सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने सरदार वल्लभभाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने आधुनिक और एकजुट भारत की नींव रखी।” उन्होंने इस “एक से श्रेष्ठ भारत”पहल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें याद दिलाया कि एक सच्चे देशभक्त पटेल ने 560 रियासतों को एकजुट करके एक संयुक्त राष्ट्र बनाया।

अनुराग ने कहा कि उनके अद्वितीय योगदान के बावजूद, कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने उनकी मृत्यु के 41 साल बाद 1991 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, सिर्फ इसलिए कि वे जवाहरलाल नेहरू के गलत फैसलों और नीतियों से असहमत थे। अनुराग ने कहा कि गुजरात में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने केवड़िया के पास नर्मदा घाटी में 597 फीट ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को सही मायने में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने सहित कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा, जिससे सही मायने में एक यूनाइटेड इंडिया का सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ।

समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस लीडरशिप की कड़ी आलोचना की और उन्हें सबसे बड़ा झूठा कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हर चुनाव वाले राज्य में झूठे वादे करते हैं। 2022 के चुनाव से पहले की गारंटी का ज़िक्र करते हुए अनुराग ने कहा, कांग्रेस ने पहली कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 18 साल से ज़्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने ₹1500 देने का वादा किया था। आज वे दावा करते हैं कि उन्होंने यह 3 लाख महिलाओं को दिया है, लेकिन असल में यह 30,000 महिलाओं तक भी नहीं पहुंचा है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की सभी दस गारंटियां, सत्ता में तीन साल बाद भी फेल साबित हो रही हैं। सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस यह साबित कर दे कि 3 लाख महिलाओं को सच में हर महीने ₹1500 मिले हैं, तो मैं अपनी बात वापस ले लूंगा। नहीं तो कांग्रेस को सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top