CRIME

लखनऊ में धारदार हथियार से युवक की हत्या

घटना के बाद घर में जुटी महिलाएं

लखनऊ, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार देररात घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष आनंद कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि बहन राधिका के मुताबिक, गांव के पंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर बख्तौरीपुर निवासी भाई अमन दीक्षित (32) की हत्या कर दी हैं। बहन ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की जमीन के विवाद को लेकर इन लोगों ने हत्या की है। इन सभी के खिलाफ कठाेर कार्रवाई हाेनी चाहिए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top