CRIME

सूरत के लिंबायत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, इलाके में दहशत

लिम्बायत में सुदाम पाटिल की हत्या

सूरत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सूरत के लिंबायत इलाके में सोमवार को उस समय खलबली मच गई, जब सुदाम पाटिल नामक युवक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरत सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है।

लिंबायत पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही पूरी फोर्स मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि सुदाम पाटिल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े थे। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या बेहद नजदीक से किए गए हमले का परिणाम है। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हत्यारे की पहचान शीघ्र की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है और जांच कई पहलुओं पर आगे बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि लिंबायत क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे