Delhi

चाकू घोंपकर युवक की हत्या

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच आरोपिताें को पकड़ा। पकड़े गए आरोपिताें में चार नाबालिग और एक बालिग शामिल है। पकड़े गए आराेपित की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी सुमित (22) के रूप में हुई है।

दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी के अनुसार 16 सितंबर की रात करीब 2:08 बजे पीसीआर कॉल के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि तुगलकाबाद जंगल क्षेत्र, निर्मल टी-पॉइंट, संजय कॉलोनी के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस काे एक शव मिला। जांच में मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रेम बर्मन के रूप हुई। वह तुगलकाबाद गांव का रहने वाले था और कॉल सेंटर में काम करता था। मृतक के पिता राजस्थान में मजदूरी करते हैं जबकि मां घरेलू सहायिका का काम करती हैं। इसके अलावा परिवार में उसकी तीन बहनें भी हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बुधवार काे बताया कि शुरुआती तौर पर पुलिस काे कोई चश्मदीद गवाह मौजूद नहीं मिला। ऐसे में पुलिस टीम ने दोहरी रणनीति अपनाई। एक तरफ तकनीकी साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण किया गया तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर गुप्त सूचना तंत्र और पड़ताल के जरिये सुराग जुटाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपिताें के बीच अचानक कहासुनी और गाली-गलौज हुई थी, जो मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपिताें ने गुस्से में आकर प्रेम बर्मन को चाकुओं से गोद दिया और जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने मौके से दो खून से सने चाकू और आरोपिताें के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वहीं सुमित छठी कक्षा तक पढ़ा हुआ है और पानी की सप्लाई की दुकान पर काम करता है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल रह चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top