सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में बैंक ऑडिट का काम करने वाला एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। युवक घर से
कार में निकला था और उसके पास 33 लाख रुपए नकद थे। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे,
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर-27 में मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी
के अनुसार, सेक्टर-15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जयभगवान ने बताया कि उसका बेटा राहुल
तक्षक (33) बैराग्य इंटरप्राइजेज गढ़ शहजानपुर में बैंकों के गोल्ड लोन और ऑडिट का
काम करता है। 25 सितंबर को सुबह राहुल अपनी कार में घर से निकला था। परिजनों ने बताया
कि जहां टोल प्लाजा पर राहुल की कार का टोल टैक्स कटा है, वे वहां भी पहुंचे, लेकिन
कोई पता नहीं चला। उन्होंने पूरी रात शहर और आसपास के इलाकों में तलाश की, पर कोई सुराग
नहीं मिला।
जयभगवान
ने बताया कि बेटे के पास बैंक से निकाले गए 23 लाख रुपए और घर के 10 लाख रुपए सहित
कुल 33 लाख रुपए नकद थे। घर से निकलने के बाद उसका फोन बंद हो गया और तब से उसका कोई
संपर्क नहीं हुआ। परिवार का कहना है कि राहुल ने काले रंग की टी-शर्ट और क्रीम रंग
की पैंट पहनी हुई थी। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। थाना सेक्टर-27
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल सतीश को सौंपी गई है।
पुलिस
अब राहुल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी जानकारी खंगाल रही है ताकि उसकी
आखिरी लोकेशन और संपर्को का पता लगाया जा सके। परिजन उसके सकुशल मिलने की प्रार्थना
कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
