Madhya Pradesh

डॉ. अंबेडकर से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा : मंत्री राजपूत

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

– खाद्य मंत्री ने सागर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

भोपाल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को सागर में सुभाष नगर वार्ड के तुलसीनगर मल्लपुरा मोहल्ले में डॉ. अंबेडकर विधान चौक का लोकार्पण एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि यह पहली बार है जब हम वार्ड या मोहल्ले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण कर रहे हैं। इससे पहले चौक चौराहों पर ही प्रतिमा अनावरण किया है। बच्चे और युवा डॉ. अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेकर समाज के साथ वार्ड, शहर और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि अब हमारा युवा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरित होकर सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के उनके सिद्धांत आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top