Uttar Pradesh

सेवा पखवाड़ा में युवा मैराथन का होगा आयोजन, क्यूआर से रजिस्ट्रेशन शुरू

क्यूआर फॉर मैराथन फोटो

वाराणसी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर एक सप्ताह तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की ओर से 21 सितंबर की सुबह छह बजे से वाराणसी में मोदी युवा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मोना पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मोदी युवा मैराथन का आयोजन करने की तैयारी की है। इसमें सहभागिता के लिए क्यूआर के माध्यम से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मैराथन में हिस्सा लेने वाले युवाओं को निशुल्क शर्ट भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए भाजपा एवं मोदी समर्थक कहीं रक्तदान करते है तो कहीं फल वितरण करते हैं। नशा मुक्त भारत का संदेश के साथ स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से लेकर नौजवानों तक मैराथन में दौड़ लगाएंगे। वाराणसी में इसकी तैयारी में एक टीम लगी है। वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश के प्रमुख महानगरों गाज़ियाबाद, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद में भी युवा मैराथन होगा।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top