
जालाैन, 30 जून (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही एक युवक पर भारी पड़ गई। घर के बाहर खड़े युवक पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोप है कि लाइन में बार-बार हो रहे फाल्ट की शिकायत स्थानीय दुकानदार द्वारा विद्युत विभाग में दर्ज कराई गई थी। लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई और महज एक घंटे के भीतर यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड के बाबू पैलेस के पास सोमवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से अनूप गुर्जर नामक युवक की मौत हो गई। हादसा देख स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है। विद्युत लाइन में बार-बार फॉल्ट हो रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने कोंच व उरई के बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी कि बिजली लाइन को बंद कर दिया जाए। विभाग द्वारा उनकी शिकायत को भी दर्ज किया गया। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और महज एक घंटे के भीतर यह हादसा हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
