CRIME

मथुरा : घरेलू कलह के चलते युवक ने भाई और भतीजी काे मार डाला

हास्पिटल का दृश्य एसपी सिटी जानकारी देते हुए फाइल फाेटाे मृतकाें के

मथुरा, 28 जून (Udaipur Kiran) । गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के केशवदेव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपने भाई और भतीजी की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू समेत अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।

कटरा केशव देव, मल्लपुरा में खिल्लन और संजय समेत पांच भाई रहते हैं। खिल्लन और संजय में मकान को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान अन्य परिजनों ने दोनों को शांत कराया और खिल्लन घर से बाहर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद उसने घर आकर संजय (40) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसकी चीख सुन उसकी 18 वर्षीय बेटी अंजलि ने पिता को बचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने भतीजी पर भी प्रहार कर दिये।

शाेरगुल सुनकर पड़ोसियों को घर की ओर आता देख आराेपित खिल्लन भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। केडी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रात करीब 11 बजे अंजलि की मौत हो गयी, जबकि संजय की हालत चिंताजनक होने पर उसे मेट्रो फरीदाबाद रेफर कर दिया गया था। संजय की शनिवार तड़के करीब चार बजे उपचार के दौरान मौत हो गयी।

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि खिल्लन और संजय दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होने के चलते झगड़ा हुआ है। इस दाैरान भाई ने अपने छाेटे भाई और भतीजी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये हैं। आरोपी खिल्लन के खिलाफ थाना गोविंद नगर में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। हाथरस और मुरादाबाद में दबिश के लिए टीमें गई हैं।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top