
मीरजापुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। शनिवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पाेस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुखड़ा बेलगवां गांव में रहने वाले अनिल उर्फ लालू कोल (30) पुत्र कृष्णा ने शुक्रवार देर रात घर में फांसी लगा ली। शनिवार सुबह पत्नी अंकिता पति काे जागने कमरे में पहुंची ताे दरवाजा बंद था। दरवाजा न खुलने पर परिजन पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए ताे बेटे का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे नीचे उतार और परिजनाें से पूछताछ की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
