अलीपुरद्वार,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केरल से घर लौटते समय फालाकाटा का एक युवक लापता हो गया है। लापता युवक का नाम हांजला फिरदौस है। वह अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक की मायराडांगा ग्राम पंचायत के लछमंडाबरी गांव का निवासी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,
हांजला फिरदौस डेढ़ महीने पहले राजमिस्त्री का काम करने केरल गया था। वह रविवार को घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ा था। उसने आखिरी बार सोमवार रात को अपनी पत्नी और पिता से बात की थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है। परिवार वालों का कहना है कि उसे मंगलवार तक घर लौटना था। अभी तक घर न लौटने से पूरा परिवार चिंतित है। परिवार ने गुरुवार को न्यू मयनागुड़ी जीआरपीएफ में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने गुरुवार को फालाकाटा पुलिस स्टेशन में भी इसकी जानकारी दी है। इस बीच, मजदूर की पत्नी अनवरी खातून सात महीने की गर्भवती है। अनवरी खातून ने बताया कि उन्होंने अपने पति से आखिरी बार सोमवार को बात की थी। तब से उनका मोबाइल फोन बंद है। घर में सभी लोग चिंतित हैं। पुलिस से शिकायत को गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार