
पूर्वी चंपारण,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के छतौनी थाना क्षेत्र के बडा बरियारपुर वार्ड न. 44 के एक युवक का शव उसके घर के बाहर संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल छतौनी पुलिस उस तरफ छापेमारी के लिए जा रही थी तभी भीड़ देखकर रुक गई,जहां पास जाने पर पता चला कि एक युवक का शव वहां पड़ा है, जिसकी पहचान संतु कुमार , पिता मनोज पासवान , बड़ा बरियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस घटना की तहकीकात दो पहलूओ पर कर रही है।
चर्चा है कि उक्त युवक ने फंदा लगाकर आत्म हत्या किया है। वही यह भी कहा जा रहा है कि संतु की मां का एक व्यक्ति नितेश पासवान से अफेयर चल रहा था,जिसका विरोध करने पर संतु की गला दबाकर हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस उस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि पुलिस घटना को लेकर दोनों एंगल से जांच कर रही है , दोषियों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
