Uttar Pradesh

जरगो जलाशय में मूर्ति विसर्जन के बाद स्नान करते समय युवक डूबा, मौत

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित जरगो जलाशय में सोमवार शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत मूर्ति विसर्जन करने आए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के पचेगड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय मनीष सिंह पुत्र संतोष सिंह मूर्ति विसर्जन के बाद साथियों संग स्नान करने लगा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

सूचना पर इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि युवक की मौत स्नान करते समय पानी में डूबने से हुई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top