
मीरजापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान और श्री साई परिवार सेवा संगठन के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. राम मोहन अस्थाना, नोडल अधिकारी एनएसएस, द्वारा किया गया।
शिविर में कुल 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 6 ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी डॉ. विनोद कन्नौजिया ने संभाली। वहीं जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
श्री साई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. सुशील कुमार त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग), अंकुश सिंह, संजना मौर्या, वैभव कुमार, शिवांशु गुप्ता और अमन मौर्या शामिल रहे। इस अवसर पर इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. ऋषभ कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा