Haryana

नारनौल में दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

नारनौल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में गुरुवार शाम को दो बाइकों की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बलाहां खुर्द निवासी करीब 35 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। रवि गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। रवि की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उसके एक दो साल का बच्चा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नारनौल से शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक रवि गुरुवार शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव बलाहा खुर्द से बलाहां कलां के बस स्टैंड पर जा रहा था।

इस दौरान मेला ग्राउंड के पास सामने से आ रही बाइक और उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसके कारण रवि बेहोश होकर नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसको तुरंत नारनौल के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। परिजन उसको नागरिक अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चाचा बहादुर सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय रवि कुमार गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। रवि परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उनके परिवार की हालत कमजोर है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि उसके परिवार की आर्थिक रुप से मदद की जाए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top