नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी मोहित गर्ग (26) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 9:30 बजे न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि होटल फ्लोरिश, दूसरी पुश्ता स्थित एक कमरे में युवक बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक की पहचान मोहित गर्ग के रूप में की। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने होटल का कमरा बुक कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के दाेस्ताें से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
