Uttrakhand

मोरी -नैटवाड़ मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की मौत

मोरी -नैटवाड़ मोटर मार्ग पर सड़क हादसा युवक की दर्दनाक मौत।।

उत्तरकाशी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोरी -नैटवाड़ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई , जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोगो भी चोटील हो गये।

घटना शुक्रवार की है जब थाती दिचली गांव निवासी हाल निवासी भानियावाला (देहरादून) नवीन रमोला जो नैटवाड इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा कि गाड़ी से सड़क किनारे पत्थर से कार टकराने से दो-तीन पलटे खाकर पिलर से टकरा गई। गनीमत रही कि कार टोंस नदी में नहीं पलटी वाहन में दो महिलाएं एक ढाई साल का बच्चा एक पुरुष भी सवार थे।

—————

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top