
पानीपत, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव सनौली खुर्द में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक 46 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक सुबह घर से मंदिर में पूजा करने जा रहा था तभी सड़क पार करते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान भोपाल त्यागी के रूप में हुई है जो सनौली खुर्द का ही निवासी था, मृतक के भाई संजय त्यागी ने बताया कि भोपाल रोजाना की तरह सुबह पूजा करने मंदिर जा रहा था। तभी सड़क पार करते वक्त किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। घटना के समय आसपास मौजूद राजगीरों ने जब टक्कर लगते देखा तो तुरंत इसकी सूचना उनको दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और घायल भाई को तुरंत पास के ही एक अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सनौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा