प्रयागराज, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दारागंज थाना के परेड ग्राउंड क्षेत्र में मंगलवार को हाइड्रा वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि दारागंज कोतवाली क्षेत्र के तकिया मुहल्ला निवासी क्रिसी जायसवाल 22 वर्ष पुत्र ज्ञानचन्द्र जायसवाल सोमवार की रात परेड ग्राउंड क्षेत्र में पैदल किसी काम से जा रहा था। रास्ते में वह हाइड्रा वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। खबर मिलते ही उसके परिजन भी पहुंचे। हालांकि हालत गंभीर होने की वजह से उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाइड्रा वाहन को कब्जे में लेकर परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल