
अमेठी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गिरधरशाह गांव में दयाशंकर यादव अपने घर के बरामदे में संदिग्ध हालात में अचेत मिले। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार दयाशंकर शनिवार को खाना खाने के बाद बरामदे में सोने चले गए थे। फिर वह उठे और शौच के लिए गए, शौच से वापस आकर फिर सो गए। जब काफी देर तक वह नहीं उठे तो परिजन उन्हें जगाने पहुंचे। उन्हें अचेत देखकर परिवारवालों के होश उड़ गए। परिजन तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दयाशंकर यादव अपने भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में पत्नी सीमा (37), बेटियां मानवी (11), चंचल (9) और बेटा वंश (7) हैं। दयाशंकर के निधन से परिवार का पालन-पोषण करने वाला एकमात्र सहारा भी छिन गया है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
अमेठी कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि परिजनों की ओर से किसी पर संदेह नहीं जताया गया है। लाश का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
