CRIME

मिट्टी डालने को लेकर हुई मारपीट में युवक की मौत

थाने की फोटो

अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशुंडी गांव में आज सुबह रास्ते में हुए कीचड़ में मिट्टी डालने के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल युवक मुकेश यादव(40) की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

इस घटना के संबंध में रामगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top