West Bengal

मद्यपान की पार्टी में युवक की मौत, तीन दोस्त गिरफ्तार

नदिया, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नदिया जिले के हंसखाली थानांतर्गत बगुला क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत युवक का नाम सौमेन विश्वास है। इस घटना में मृतक के तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को गिरफ्तार आरोपितों को रानाघाट महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बगुला निवासी एक युवक के घर की छत पर चार दोस्तों ने शराब पार्टी का आयोजन किया था। मृतक सौमेन के दोस्तों ने बताया कि पार्टी के दौरान अचानक सौमेन बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत बगुला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गिरफ्तार युवकों में से एक, चंदन विश्वास, ने बताया कि कल सौमेन अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद हमारे पास आया। उसकी आंखें लाल थीं। उसने कहा कि चलो शराब पीते हैं। हमने मना किया कि हमारे पास पैसे नहीं हैं, तब उसने कहा कि मैं पिलाऊंगा।

शराब पीने के बाद वह चुपचाप सिर झुकाकर बैठ गया। हमने कहा, थोड़ा लेट जा, फिर उसने लेटते ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बहुत आवाज देने पर भी नहीं उठा, तब हम लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि, युवक की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारण की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस मौत के पीछे कोई अन्य वजह तो नहीं है।

दूसरी ओर, मृतक के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने कहा कि वे अपने बेटे की मौत का वास्तविक कारण जानना चाहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top